मुख्यमंत्री विपक्ष से डर रही हैं : मन्नान

कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि मुख्यमंत्री विरोधी दलों से डर रही हैं. इसी कारण वह विधानसभा नहीं आ रही हैं. जब वे लोग विधानसभा नहीं रहेंगे, तब वह विधानसभा आयेंगी और बयान भी देंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विरोधी दल के नेता पर हमले हो रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:39 AM
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि मुख्यमंत्री विरोधी दलों से डर रही हैं. इसी कारण वह विधानसभा नहीं आ रही हैं. जब वे लोग विधानसभा नहीं रहेंगे, तब वह विधानसभा आयेंगी और बयान भी देंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विरोधी दल के नेता पर हमले हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर भी हमले हो रहे हैं. गणतंत्र की हत्या हो रही है.

डेंगू को लेकर कांग्रेस के विधायक असित मित्रा ने मुद्दा उठाया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि यह मामले न्यायालय के विचाराधीन है. इस कारण इस पर विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती है.

श्री मन्नान ने कहा कि भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन की हत्या के मामले में ओसी को क्लोज किया गया है, जबकि इसी ओसी के खिलाफ वे लोग लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हें ओसी बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version