पालिका चेयरमैन की हत्या में वाराणसी से सात गिरफ्तार

कोलकाता: भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय की हत्या की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चंदननगर कमिश्नरेट की पुिलस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मुख्य अभियुक्त राजू चौधरी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वाराणसी में एक लॉज से इन्हें गिरफ्तार किया गया. मामले में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:39 AM
कोलकाता: भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय की हत्या की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चंदननगर कमिश्नरेट की पुिलस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मुख्य अभियुक्त राजू चौधरी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वाराणसी में एक लॉज से इन्हें गिरफ्तार किया गया.

मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि 21 नवंबर की रात को भद्रेशवर में गोली मारकर मनोज उपाध्याय की हत्या कर दी गयी थी.

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सुमित कुमार ने सोमवार रात वाराणसी में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजू चौधरी, कृष्णा चौधरी, रतन चौधरी, आकाश चौधरी, राजेश चौधरी, संतोष प्रसाद और देबु पाकड़े को गिरफ्तार कर लिया गया. इन्हें भद्रेश्वर लाने की कोिशश की जा रही है. पुिलस ने हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है.गौरतलब है कि मुन्ना राय नाम के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version