जूस में जहर मिला कर पति को मारने की कोशिश

कोलकाता. पत्नी की अत्याचार से पीड़ित एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ उसे जहर मिलाया हुआ जूस पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने की शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करायी है. घटना यादवपुर इलाके के विक्रमगढ़ की है. पीड़ित पति का नाम आशीष घोष है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि बांसद्रोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:50 AM
कोलकाता. पत्नी की अत्याचार से पीड़ित एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ उसे जहर मिलाया हुआ जूस पिलाकर जान से मारने की कोशिश करने की शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करायी है. घटना यादवपुर इलाके के विक्रमगढ़ की है. पीड़ित पति का नाम आशीष घोष है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि बांसद्रोनी इलाके की रहनेवाली महिला से उसने शादी की थी. शादी के कुछ दिन तक ठीक चलने के बाद पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होने लगा.

यह झगड़ा यहां तक पहुंचा कि गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने उसके जूस में जहर मिलाकर उसे पिला दी. इसका खुलासा तब हुआ जब 6 नवंबर को वह घर से जूस पीकर ऑनलाइन टैक्सी लेकर काम के लिए सॉल्टलेक पहुंचा तो रास्ते में ही वह बेहोश हो गया. टैक्सी चालक ने उसे विधाननगर थाने में पहुंचाया. वहां से उसे वहां के एक प्राइवेट अस्पताल में पुलिसकर्मियों ने भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे बताया कि उनके पेट में जहर मिलाया हुआ जूस पाया गया है. अस्पताल लाने में देर होने पर उसकी मौत हो सकती थी.

इस घटना के बाद 22 नवंबर को उसकी पत्नी ने फिर से उसे जूस में जहर मिला कर पिला दिया. उसने उसे पीने से इनकार कर दिया और काफी सोच विचार कर रविवार रात को इसकी शिकायत पुलिस में करने का मन बनाया.

पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस को जांच में पता चला कि उसकी पत्नी भी उसके खिलाफ घरेलू अत्याचार करने की शिकायत करनेवाली है. इसकी जानकारी पाकर ही आशीष ने पहले अपनी शिकायत थाने में दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष से बातचीत कर हकीकत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version