राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार कोलकाता में डॉ रामनाथ कोविंद, कवि गुरु और नेताजी के घर जायेंगे
कोलकाता: राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद पश्चिम बंगाल, मिजोरम और नगालैंड की चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद इन राज्यों की उनकी यह पहली यात्रा है. राज्य की यात्रा पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता नगर निगम द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन किया […]
कोलकाता: राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद पश्चिम बंगाल, मिजोरम और नगालैंड की चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद इन राज्यों की उनकी यह पहली यात्रा है. राज्य की यात्रा पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता नगर निगम द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शहर के महापौर शोभन चटर्जी मौजूद रहेंगे.
किडनी रैकेट: प्राथमिक जांच में अस्पताल से मिले आंकड़ों से हैरान है पुलिस, एक वर्ष में किया 500 किडनी ट्रांसप्लांट
राष्ट्रपति यहां राजभवन के काउंसिल हॉल में विज्ञान चिंतन-वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र में वैज्ञानिक समुदाय से भी रू-ब-रू होंगे. वह 29 नवंबर को जोरासांकू में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आवास नेताजी भवन जायेंगे. वह देश के प्रमुख अनुसंधान संस्थान, बोस इंस्टीट्यूट के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना आचार्य जगदीश चंद्र बोस ने की थी.
राष्ट्रपति बेलूर मठ में रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय और मठ भी जायेंगे. उसके बाद वह मिजोरम की राजधानी एजल रवाना हो जायेंगे. कोविंद को उस दिन एजल में राजभवन में शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए आवास परिसर का उद्घाटन करना है. 30 नवंबर को राष्ट्रपति मिजोरम विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.
डेंगू पीड़ित सौरभ गांगुली के बड़े भाई की प्लेटलेट गिनती में आयी गिरावट, हालत चिंताजनक
राष्ट्रपति उसी दिन नगालैंड की राजधानी कोहिमा में विभिन्न जाने-माने नागरिकों और एनजीओ से संवाद करेंगे. एक दिसंबर को हॉर्नबिल फेस्टिवल और नगालैंड के राज्य गठन दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद कोविंद दिल्ली लौट जायेंगे.