एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिये 1.65 लाख

कोलकाता. वाटगंज इलाके में एक निजी बैंक की एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर उसी कार्ड से एक लाख 65 हजार रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने विनोद कुमार साव नामक एक युवक को हावड़ा से गिरफ्तार किया है. वह हावड़ा थाना क्षेत्र स्थित पीके बनर्जी रोड का रहनेवाला है. उसके पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 12:09 PM

कोलकाता. वाटगंज इलाके में एक निजी बैंक की एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर उसी कार्ड से एक लाख 65 हजार रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने विनोद कुमार साव नामक एक युवक को हावड़ा से गिरफ्तार किया है. वह हावड़ा थाना क्षेत्र स्थित पीके बनर्जी रोड का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने एटीएम से निकाले गये 82 हजार 800 रुपये व कुछ सामान बरामद किया गया है.

मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया. जज ने चार दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाटगंज इलाके के कार्ल मार्क्स सरणी निवासी उमेश कुमार राय ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि वह एक एटीएम में रुपये निकालने गये थे. वहां एक युवक मदद के नाम पर उनके हाथों से कार्ड बदलकर सर्वर खराब होने की बात कहकर बाहर निकल गया. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से किस्तों में एक लाख 65 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. इसमें एक लाख रुपये हावड़ा के दो एटीएम से निकाले गये थे. बाकी रुपये की खरीदारी की गयी थी.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जहां से खरीददारी की गयी थी, उस दुकान के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि हावड़ा में भी उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version