विदेशी करेंसी भरा बैग संग विमान यात्री गिरफ्तार

कोलकाता. सीआइएसएफ की टीम ने बुधवार सुबह दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेशी करेंसी से भरे बैग के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये यात्री का नाम अनिर्वान चटर्जी (30) है. वह सुबह की फ्लाइट से कोलकाता से बैंकॉक जाने की फिराक में था. उसके पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 11:10 AM

कोलकाता. सीआइएसएफ की टीम ने बुधवार सुबह दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेशी करेंसी से भरे बैग के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये यात्री का नाम अनिर्वान चटर्जी (30) है. वह सुबह की फ्लाइट से कोलकाता से बैंकॉक जाने की फिराक में था. उसके पास से विभिन्न देशों की जब्त कुल विदेशी करेंसियों की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये है.

सीआइएसएफ कर्मियों ने पूरी जांच के बाद उस यात्री को कस्टम्स विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है. सीआइएसएफ सूत्रों के मुताबिक सुबह 7.45 बजे के करीब एक यात्री हैंड बैग के साथ कोलकाता से बैंकाक जाने के लिए बोर्डिंग लाइन में सुरक्षा की जांच करवा रहा था. वहां सुरक्षा जांच में तैनात सीआइएसएफ की सब इंस्पेक्टर दिप्ती शर्मा को उस यात्री पर संदेह हुआ. उन्होंने उस यात्री के हैंड बैग की जांच करने पर उसके अंदर कुछ बंडलनुमा सामान दिखा.

बैग की बारीकी से जांच करने पर अंदर से एक करोड़ रुपये भारतीय मूल्य के यूएस डॉलर, यान, यूरो व थाई भट्ट मिला. पूछताछ में इस बारे में वह कोई भी जायज कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद उसे पकड़कर सीआइएसएफ कर्मियों ने कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया. वह इतना सारा विदेशी करेंसी कहां से लाया और बैग में इतनी भारी रकम की नगदी विदेश कहां और क्यों ले जा रहा था, कस्टम्स विभाग की टीम उससे पूछताछ कर इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version