7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी को 12 तक पुलिस हिरासत

कोलकाता. मंगलवार की शाम को बंगाल नेपाल सीमा से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के हाथों गिरफ्तार बांग्लादेशी प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार बांग्ला टीम के ऑपरेशनल पार्ट के सदस्य मोहम्मद आफताब खान उर्फ माही को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. यहां दोनों पक्ष की लंबी सुनवाई चलने के […]

कोलकाता. मंगलवार की शाम को बंगाल नेपाल सीमा से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम के हाथों गिरफ्तार बांग्लादेशी प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार बांग्ला टीम के ऑपरेशनल पार्ट के सदस्य मोहम्मद आफताब खान उर्फ माही को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया.
यहां दोनों पक्ष की लंबी सुनवाई चलने के बाद अदालत ने उसे 12 दिसंबर तक एसटीएफ की हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक सुनवायी के दौरान पुलिस की तरफ से अदालत में बताया गया कि वह हावड़ा के एक लॉज में ठहरने के बाद वहां से भागकर वह दुर्गापुर चला गया. वहां कुछ दिन ठहरने के बाद वह फिर से संगठन के लिए रणनीति तैयार करने लगा.

तबतक एसटीएफ को उनके गिरफ्तार साथियों से उसका नाम पता चलने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी जिसके बाद वह दुर्गापुर से भागकर सिलीगुड़ी होते हुए पानीटंकी बॉर्डर से नेपाल भागने की कोशिश में था. वह सिलीगुड़ी पहुंच भी गया था, लेकिन एसटीएफ को उसकी हरकतों की खबर मिल गयी. लिहाजा जब तक वह बाॅर्डर पार करने में सफल हो पाता, इसके पहले उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मैप व कुछ कागजात मिले हैं.

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस को इस मामले की आगे की जांच एक सहायक आयुक्त रैंक के अधिकारी से कराने का निर्देश दिया है जिससे इस मामले की गहरायी तक पहुंचा जा सके. जिससे बाकी आरोपी भी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें