प्रेमिका के धोखा देने पर युवक ने लगायी फांसी

कोलकाता: फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुए प्रेम और उसके बाद प्रेमी की ओर से शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या का ली़ मृतक का का नाम राजीप पाल है. वह दमदम के शेठबागान इलाके का रहने वाला था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 11:25 AM
कोलकाता: फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुए प्रेम और उसके बाद प्रेमी की ओर से शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या का ली़ मृतक का का नाम राजीप पाल है. वह दमदम के शेठबागान इलाके का रहने वाला था. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ के लिए पुलिस उसकी प्रेमिका झिली राय को थाने ले गयी. बताया गया कि युवती बरानगर की रहनेवाली है लेकिन दमदम के बेदियापाड़ा इलाके में किराये का मकान लेकर रहती है़.
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत तीन महीने पहले राजीव की दमदम के बेदियापाडा इलाके की रहनेवाली झिली राय से फेसबुक पर दोस्ती हो गयी और यह दोस्ती प्यार में बदल गयी. उसके बाद राजीव ने झिली को विवाह का प्रस्ताव दिया. शादी का प्रस्ताव सुन झिली ने कुछ समय मांगा.
बताया जाता है कि इसी बीच युवती का कई अन्य लोगों के साथ भी प्रेेम संबंध की बात सामने आयी़ बताया गया कि मंगलवार रात राजीव ने झिली को फोन किया तब झिलि ने उसे बताया कि वह शादीशुदा है और अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. यह सुनकर राजीव सदमे में आया गया. इसके बाद उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर के लोगों ने कई बार आवाज लगायी. फिर जब दरवाजा तोड़ा गया तो उसका शव फंखे से झूल रहा था़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version