सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर ठगे आठ लाख
कोलकाता: सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर एक युवक के पिता से आठ लाख रुपये ठगनेवाले शातिर आरोपी को नेताजीनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम श्यामल गोस्वामी (40) है. वह राजा एससी मल्लिक रोड का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्यामल गोस्वामी ने शुभ्रदीप्तो बसु चौधरी नामक एक […]
कोलकाता: सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर एक युवक के पिता से आठ लाख रुपये ठगनेवाले शातिर आरोपी को नेताजीनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम श्यामल गोस्वामी (40) है. वह राजा एससी मल्लिक रोड का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्यामल गोस्वामी ने शुभ्रदीप्तो बसु चौधरी नामक एक युवक को राज्य सरकार के सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था.
इस प्रलोभन के जाल में फंसकर शुभ्रदीप्तो के पिता सुदीप्त बसु चौधरी ने उसे किस्तों में कुल आठ लाख रुपये दे दिये थे. रुपये देने के बावजूद बेटे को नौकरी नहीं मिलने पर उन्होंने श्यामल से संपर्क किया. कुछ दिन तक टालने के बाद श्यामल ने उनके बेटे के नाम पर उन्हें एक ज्वाइनिंग लेटर थमाया.
उनका बेटा जब लेटर लेकर इरिग्रेशन विभाग में नौकरी ज्वायन करने गया, तो वह लेटर नकली निकला. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को अपने जाल में फंसाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में श्यामल ने बताया कि वह इसके पहले भी कई बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर वह उनसे मोटी रकम ठग चुका है. उसके पास से पुलिस ने कई फर्जी कागजात भी जब्त किया है.