न्यूटाउन में शुरू होगी ऐप आधारित साइकिल सेवा
कोलकाता: मोबाइल ऐप के माध्यम से कैब सेवा व बाइक सेवा तो देश के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हो गयी है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदूषण रहित परिवहन सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब बहुत जल्द न्यूटाउन क्षेत्र में ऐप आधारित साइकिल सेवा शुरू की जायेगी. राज्य सरकार […]
कोलकाता: मोबाइल ऐप के माध्यम से कैब सेवा व बाइक सेवा तो देश के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हो गयी है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदूषण रहित परिवहन सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब बहुत जल्द न्यूटाउन क्षेत्र में ऐप आधारित साइकिल सेवा शुरू की जायेगी. राज्य सरकार की अधीनस्थ संस्था हिडको ने एक निजी कंपनी के साथ मिल कर यह सेवा शुरू करने का फैसला किया है. आगामी 25 दिसंबर से न्यूटाउन के विभिन्न क्षेत्रों में इस सेवा की शुरुआत की जायेगी.
राज्य सरकार ने न्यूटाउन में पाइलट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा को शुरू करने का फैसला किया है. भविष्य में अन्य स्थानों पर भी यह सेवा शुरू की जायेगी. राज्य सरकार की इस पहल का पर्यावरणविदों ने भी स्वागत किया है. जानकारी के अनुसार, न्यूटाउन में रवींद्र तीर्थ, आकांक्षा मोड़, नारकेल बागान मोड़, इको पार्क सहित 10 प्रमुख स्थानों पर साइकिल स्टैंड बनाया जायेगा, वहां साइकिलें रखी जायेंगी. फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से हम साइकिल बुक कर सकते हैं.
सेवा प्राप्त करने के लिए हमें पिकअप व गंतव्य स्थान की जानकारी देनी होगी और फिर ऑनलाइन के माध्यम से हम इसका भुगतान भी कर पायेंगे. बुकिंग होने के बाद संबंधित साइकिल का नंबर मैसेज के माध्यम यात्री के पास पहुंच जायेगा और इसके बाद साइकिल का लॉक भी खुल जायेगा. इस साइकिल सवारी के लिए प्रति किलोमीटर 10 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही साइकिल पर सवार होने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. बताया गया है कि फिलहाल इको पार्क के एक से चार नंबर गेट व टेक्नोपॉलिस से नजरूल तीर्थ तक यह परिसेवा प्रदान की जायेगी.