राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कोलकाता बनेगा देश का सबसे बड़ा वित्तीय हब

कोलकाता: राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि कोलकाता देश का सबसे बड़ा वित्तीय हब बनेगा. श्री मित्रा ने बताया कि राजारहाट में प्रस्तावित वित्तीय हब में 27 बैंकों ने जमीन ली ही है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11 एकड़ जमीन पर वृहत्तम प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कर रहा है. एचएसबीसी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 9:12 AM

कोलकाता: राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि कोलकाता देश का सबसे बड़ा वित्तीय हब बनेगा. श्री मित्रा ने बताया कि राजारहाट में प्रस्तावित वित्तीय हब में 27 बैंकों ने जमीन ली ही है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11 एकड़ जमीन पर वृहत्तम प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कर रहा है. एचएसबीसी का कोलकाता में बैक ऑफिस है.

श्री मित्रा ने कहा कि बंगाल की मानव संपदा की पहचान धीरे-धीरे भारतीय उद्योग में हो रही है. इसकी वजह से राज्य में निवेश करनेवालों की संख्या बढ़ी है.

उन्होंने कहा : अब उद्योगपति यह मानने लगे हैं कि बंगाल निवेश के लिए उपयुक्त स्थान है. उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल कलस्टर में बैंकिंग, बीमा, म्यूचुअल फंड आदि गतिविधियों 100 एकड़ से अधिक इलाके में होगी. उन्होंने कहा कि 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लगभग 81 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करायी गयी है. बिजनेस में सहूलियत की दृष्टि से राज्य का स्थान 15वां से घट कर तीसरा हो गया है तथा शीघ्र ही टॉप स्थान पर पहुंच जायेगा.

Next Article

Exit mobile version