मनमाने ढ़ंग से मामले लादे जा रहे हैं तथा फाइन बढ़ा दी गयी है. इसके खिलाफ भी कोलकाता पुलिस आयुक्त व हावड़ा पुलिस आयुक्त से हस्तक्षेप की मांग की गयी थी, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. सात दिसंबर की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी तथा इन मांगों के समर्थन में बृहत्तर आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
किराया वृद्धि पर टैक्सी यूनियनों की बैठक सात जनवरी को
Advertisement
कोलकाता. किराया वृद्धि, टैक्सी चालकों पर हावड़ा व कोलकाता में पुलिस जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने सात दिसंबर को बैठक बुलायी है. यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह बैठक यूनियन कार्यालय में दोपहर 12 बजे […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कोलकाता. किराया वृद्धि, टैक्सी चालकों पर हावड़ा व कोलकाता में पुलिस जुल्म सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने सात दिसंबर को बैठक बुलायी है. यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह बैठक यूनियन कार्यालय में दोपहर 12 बजे से होगी जिसमें कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना सहित विभिन्न इलाकों के प्रतिनिधि व यूनियन पदाधिकारी शामिल होंगे.
पूजा के पहले यूनियन प्रतिनिधियों ने परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक की थी. मंत्री ने किराया वृद्धि पर मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया था. लेकिन पूजा बीत जाने के बावजूद अभी तक इस बाबत कोई निर्णय नहीं किया या है. उन्होंने कहा कि हर मद में लगातार मूल्य वृद्धि हो रही है. चीजों की कीमतें बढ़ रही है, लेकिन विगत छह वर्षों से टैक्सी किराया नहीं बढ़ा है. इससे पीली टैक्सी उद्योग संकट में पड़ गया है. कोलकाता व हावड़ा में पुलिस के जुल्म बढ़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement