विकलांगों की तृणमूल नेता ने की मदद
बागडोगरा. रविवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर माटीगाड़ा की बालासन कॉलोनी में कार्यक्रम हुआ. प्रयास वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के तृणमूल कांग्रेस नेता तथा समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने विकलांगों की मदद की. उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने के भीतर विकलांगों के कमरों की मरम्मत करवा दी […]
बागडोगरा. रविवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर माटीगाड़ा की बालासन कॉलोनी में कार्यक्रम हुआ. प्रयास वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के तृणमूल कांग्रेस नेता तथा समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने विकलांगों की मदद की. उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने के भीतर विकलांगों के कमरों की मरम्मत करवा दी जायेगी. साथ ही वहां सिलाई सहित विभिन्न प्रकार के हाथ का काम सिखाने की व्यवस्था करवाने का भी आश्वसन उन्होंने दिया.
उनलोगों को सरकारी सुविधा दिलाने के लिए वे पर्यटन मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन के 6 लोगों को नौकरियों दिलायी गयी है. आगे और लोगों को काम दिलाकर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा जिससे समाज के अन्य लोगों को भी उनसे उपर उठने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 300 विकलांग लोगों को फल, मिठाई, केक व चॉकलेट आदि प्रदान किया. जिसे पाकर उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी गयी.