हिंदी व उर्दू माध्यम स्कूलों को बेहतर बनाया जायेगा : प्रसून

हावड़ा : सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि शहर में अभी भी कुछ हिंदी आैर उर्दू माध्यम स्कूलों की हालात ठीक नहीं है. सांसद फंड से ऐसे स्कूलों की हालात सुधारी जायेगी. इसके लिए पार्षद ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर मुझे दें. वह शिवपुर आरएनआरसी घाट रोड पर वार्ड नंबर 35 तृणमूल कांग्रेस कमेटी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:57 AM

हावड़ा : सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि शहर में अभी भी कुछ हिंदी आैर उर्दू माध्यम स्कूलों की हालात ठीक नहीं है. सांसद फंड से ऐसे स्कूलों की हालात सुधारी जायेगी. इसके लिए पार्षद ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर मुझे दें. वह शिवपुर आरएनआरसी घाट रोड पर वार्ड नंबर 35 तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम मेंं बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि वार्ड 35 के अंतर्गत आनेवाले कोयला डिपो की सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. पेयजल की किल्लत भी दूर कर दी गयी. ये काम 25-30 सालों के बाद हुए हैं. सांसद ने कहा कि हिंदीभाषी बंगाल के ही अंग हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जाति-संप्रदाय की राजनीति नहीं करती हैं. बंगाल का विकास ही उनका आखिरी लक्ष्य है.

उन्होंने वार्ड 35 में विकास कार्य के लिए स्थानीय पार्षद विनय सिंह की तारीफ की. मौके पर सांसद ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस अवसर पर विधायक ब्रज मोहन मजूमदार, ब्लॉक अध्यक्ष तपन मित्रा, वार्ड अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अनिल ठाकुर, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version