प्रेम विवाह कर पिता के खिलाफ िशकायत करने थाने पहुंची युवती
कोलकाता : देवदूता अपने पति बुबाई को लेकर अशोक नगर थाने में जब पहुंची तो सबकी जिज्ञासा का केंद्र बन गयी, क्योंकि नवविवाहित यह दंपती पुलिस के पास सुरक्षा की गुहार लगा रहा था. अपने पति की जान को खतरा बताते हुए देवदूता पुलिस अधिकारियों से बार-बार अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार […]
कोलकाता : देवदूता अपने पति बुबाई को लेकर अशोक नगर थाने में जब पहुंची तो सबकी जिज्ञासा का केंद्र बन गयी, क्योंकि नवविवाहित यह दंपती पुलिस के पास सुरक्षा की गुहार लगा रहा था. अपने पति की जान को खतरा बताते हुए देवदूता पुलिस अधिकारियों से बार-बार अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगा रही थी. बाद में पुलिस ने उससे एक लिखित शिकायत लेने के बाद साफ कहा कि अब किसी भी तरह की कोई धमकी देता है तो वह सीधे कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, अशोक नगर के कल्याणगढ़ की रहनेवाली देवदूता का उसी के इलाके में रहनेवाले बुबाई के साथ प्रेम हो गया. पांच साल पहले हुआ यह प्रेम देवदूता के 18 साल पूरा होने पर शादी में बदल गया, लेकिन उसके रसूखदार धनवान पिता को यह रिश्ता शुरू से पसंद नहीं था. लिहाजा वह देवदूता पर शादी तोड़ लेने का दबाव बना रहे थे.
उनकी बात नहीं मानने पर वह बुबाई की हत्या करने की भी धमकी दे रहे थे. इसके पहले जब देवदूता के प्यार की भनक उनको लगी थी तो वह अपनी बेटी को कोलकाता अपने रिश्तेदार के पास भेज दिये, लेकिन 30 नवंबर को 18 साल पूरा होते ही देवदूता कोलकाता से भाग कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गयी और शादी कर ली, जिससे नाराज उसके पिता ने लगातार धमकी देना शुरू किया तो वह सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंच गयी, जहां पर उसने अपने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
पति की जान को खतरा बताते हुए लगायी सुरक्षा की गुहार
पिता के बहुत रोकने के बावजूद 18 वर्ष की होते ही भाग कर की शादी