गंगासागर मेला : सागर द्वीप में सुरक्षा बढ़ायेगी नौसेना

तटरक्षक बल के जहाजों के साथ सागर द्वीप क्षेत्र में अपने तीन पोत तैनात करेगी जहाजों, डोर्नियर विमान और होवरक्राफ्ट भी किये जायेंगे तैनात हादसे की स्थिति मंे राहत व बचाव कार्य के लिए गोताखोरों व तटरक्षक बल भी रहेंगे तैनात कोलकाता : भारतीय नौसेना गंगासागर मेले के दौरान सुरक्षा देने के लिए तटरक्षक बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 7:01 AM

तटरक्षक बल के जहाजों के साथ सागर द्वीप क्षेत्र में अपने तीन पोत तैनात करेगी

जहाजों, डोर्नियर विमान और होवरक्राफ्ट भी किये जायेंगे तैनात
हादसे की स्थिति मंे राहत व बचाव कार्य के लिए गोताखोरों व तटरक्षक बल भी रहेंगे तैनात
कोलकाता : भारतीय नौसेना गंगासागर मेले के दौरान सुरक्षा देने के लिए तटरक्षक बल के जहाजों के साथ सागर द्वीप क्षेत्र में अपने तीन पोत तैनात करेगी.
बंगाल क्षेत्र के नेवल ऑफिसर इन कमान कमांडर सुप्रभो के डे ने बताया कि समुद्र की ओर से इलाके में सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. डे ने कहा : हम विशाखापत्तनम से दो से तीन जहाजों को लायेंगे और उन्हें मेले के दौरान सागर द्वीप के क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में तैनात करेंगे. हर साल जनवरी में मकर संक्रांति के दौरान भारत और नेपाल से लाखों लोग गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कपिल मुनि मंदिर के दर्शन करने के लिए मेले में आते हैं.
आतंकी गतिविधियों पर नजर
भारतीय तटरक्षक बल (आइसीजे) ने मेले के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जहाजों, डोर्नियर विमान और होवरक्राफ्ट भी तैनात किये हैं. पूर्वोत्तर मुख्यालय के लिए आइसीजे के प्रवक्ता अविनंदन मित्रा ने कहा : समुद्र में किसी भी आतंकवादी गतिविधि से बचने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के वास्ते हमने बंगाल की खाडी में जहाज तैनात किये हैं. नौसेना ने मेले के दौरान किसी भी हादसे की स्थिति में राहत व बचाव अभियान के लिए गोताखोरों और तटरक्षक बल को भी तैनात किया है.

Next Article

Exit mobile version