मूसा ने किया जेलकर्मी पर जानलेवा हमला
संदिग्ध आइएस आतंकी की करतूत जेल के अंदर आपत्तिजनक बयानबाजी कर अन्य कैदियों को भड़का रहा था मूसा सुरक्षाकर्मी ने की थी मूसा को नारेबाजी करने से रोकने की कोशिश पहले भारी वस्तु से सिर पर किया हमला, फिर धारदार हथियार से गले में किये अनगिनत प्रहार अलीपुर सेंट्रल जेल में रविवार सुबह की घटना, […]
संदिग्ध आइएस आतंकी की करतूत
जेल के अंदर आपत्तिजनक बयानबाजी कर अन्य कैदियों को भड़का रहा था मूसा
सुरक्षाकर्मी ने की थी मूसा को नारेबाजी करने से रोकने की कोशिश
पहले भारी वस्तु से सिर पर किया हमला, फिर धारदार हथियार से गले में किये अनगिनत प्रहार
अलीपुर सेंट्रल जेल में रविवार सुबह की घटना, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज
कोलकाता : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आइएस आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा ने रविवार को अलीपुर सेंट्रल जेल में वहां के सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया. जख्मी जेलकर्मी का नाम गोविंद चंद्र दे है. इस घटना के बाद उन्हें एक गैरसरकारी अस्पताल में भरती किया गया है. घटना रविवार सुबह 6.30 बजे के करीब जेल के 13 नंबर सेल के अंदर घटी.
जेल सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6.30 बजे के करीब जेलकर्मी गोविंद चंद्र दे रोजाना की तरह सुबह की सैर के लिए विभिन्न वार्ड के कर्मियों के सेल में लगे ताला को खोलकर आगे बढ़े थे,
इतने में उन्होंने देखा कि संदिग्ध आतंकी मूसा अन्य कैदियों के बीच देशविरोधी आपत्तिजनक बयानबाजी कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहा है. यह देखकर ही उन्होंने मूसा को मना किया तो उसने उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया. इस पर गोविंद नीचे गिरे. इसके बाद मूसा उनके पेट पर बैठ कर धारदार हथियार से उनके गले पर प्रहार करने लगा. अन्य कैदियों की मदद से गोविंद को मूसा के कब्जे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.