ठंड में गुलजार रहता है ल्हासा बाजार
कोलकाता. सर्दी ने महानगर में दस्तक दे दी है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. ठंड की बात हो और ल्हासा मार्केट की बात न की जाय, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हर साल की तरह इस बार भी महानगर में ल्हासा मार्केट सज गये है. वेलिंग्टन में सजे इस ल्हासा बाजार में 45 से […]
कोलकाता. सर्दी ने महानगर में दस्तक दे दी है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. ठंड की बात हो और ल्हासा मार्केट की बात न की जाय, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हर साल की तरह इस बार भी महानगर में ल्हासा मार्केट सज गये है. वेलिंग्टन में सजे इस ल्हासा बाजार में 45 से ज्यादा स्टॉल्स लगाये गये हैं. साथ ही डिजाइनर ऊनी कपड़ों की काफी अच्छी रेंज उपलब्ध है.
लोगों का ल्हासा बाजार से खरीदारी करने का रुझान भी काफी देखने को मिल रहा है. खरीदारी करती एक महिला स्वास्तिका राय ने बताया कि मैं प्रत्येक वर्ष ल्हासा बाजार के लगने का इंतजार करती हूं और यहीं से ऊनी कपड़ों की खरीदारी करती हूं. भारत के अलग-अलग प्रांतों से आये दुकानदार काफी दिनों से महानगर में ल्हासा बाजार में ऊनी कपड़ों के स्टॉल लगाते हैं.
हिमाचल प्रदेश से आये एक दुकानदार दावा ने बताया कि वह कोलकाता में पिछले 40 सालों से ल्हासा बाजार में ऊनी कपड़ों के स्टॉल लगाते आ रहे हैं. यह इस शहर का प्यार ही है जो हमें यहां प्रत्येक वर्ष खींच लाता है. यहां ज्यादातर दुकानदार नेपाल व भूटान से आते हैं. इसके अलावा लुधियाना, पंजाब, तिब्बत, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड से आनेवाले व्यवसायियों भी काफी संख्या है. यह बाजार नवंबर से जनवरी तक गुलजार रहता है.