कैलाश ने ममता को किया चैलेंज : दम है तो जांच करवा लें
कोलकाता: मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार तृणमूल कांग्रेस व अन्य दल छोड़कर भाजपा में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता के अलावा फाॅरर्वड ब्लाॅक, डीएसपी व अन्य दूसरे दलों से आये लोगों ने भाजपा का झंडा थामा. भाजपा के […]
कोलकाता: मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार तृणमूल कांग्रेस व अन्य दल छोड़कर भाजपा में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता के अलावा फाॅरर्वड ब्लाॅक, डीएसपी व अन्य दूसरे दलों से आये लोगों ने भाजपा का झंडा थामा. भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इन्हें पार्टी का झंडा पकड़ाया.
इस मौके पर मुकुल राय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र बोस, महामंत्री प्रताप राय भी मौजूद थे. इस मौके पर मुकुल राय ने अभिषेक के बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. लेकिन ममता बनर्जी द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को भ्रष्टाचारी कहने पर कैलाश ने करारा जवाब दिया.
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने संहति दिवस की सभा में कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाया कि जब साल 2000 में वह मध्य प्रदेश में मेयर की हैसियत से थे, तो उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया था. जिसकी वजह से उन्हें मध्यप्रदेश से हटना पड़ा था. इस आरोप पर कैलाश ने कहा कि ममता बनर्जी बौखलाहट में इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं. अगर उनमें दम है तो वह किसी भी जांच एजेंसी से उनकी जांच करवा लें. उनके हाथ में भी पुलिस और सीआइडी, है, उनका भी वह सहारा ले सकती हैं. इसके लिए उन्हें खुली छूट है. सवाल यह उठता है कि 17 साल बाद वह इस तरह का आरोप लगा रही हैं. भाजपा के हटने के बाद वहां कांग्रेस के मेयर रहे हैं. सरकार रही है, वे क्यों चुप थे. वे भी जांच क्यों नहीं करवाये.
उन्होने कहा कि ममता बनर्जी को पता है कि उनके मंत्रिमंडल के आधे से भी ज्यादा सदस्य जेल जायेंगे. इसलिये वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं. वो चाहे जो करें, हम उन्हें छोड़नेवाले नहीं हैं.