profilePicture

रमेश चंद्र गर्ल्स हाइस्कूल का विवाद और गहराया, स्कूल निरीक्षक ने खारिज किया टीचर इंचार्ज का पद

बालूरघाट: बालूरघाट के रमेश चंद्र गर्ल्स हाइस्कूल में टीचर इंचार्ज के पद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) नारायण चन्द्र सरकार ने अनोखा फरमान जारी किया है. बुधवार को एक निर्देश जारी कर सबको बता दिया कि इस स्कूल में टीचर इंचार्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 10:32 AM
बालूरघाट: बालूरघाट के रमेश चंद्र गर्ल्स हाइस्कूल में टीचर इंचार्ज के पद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) नारायण चन्द्र सरकार ने अनोखा फरमान जारी किया है. बुधवार को एक निर्देश जारी कर सबको बता दिया कि इस स्कूल में टीचर इंचार्ज का पद ही नहीं है. इसके साथ ही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूल प्रबंधन की एक बैठक बुलाई है.
कुछ महीनों पहले ही अदालत व प्रशासन के निर्देश पर बालूरघाट के रमेश चंद्र गर्ल्स हाइस्कूल की प्रधानाध्यापिका के तौर पर स्वप्ना चक्रवर्ती नियुक्त हुई है, जबकि यहां प्रधानाध्यापिका की कर्सी पर स्कूल की दूसरी शिक्षिका स्वीटी टुडू ने कब्जा कर रखा है. वह खुद को टीचर इंचार्ज बताती है. इस विवाद के बाद एक दिन प्रधानाधियापिका के लिए बने कमरे को ही बंद कर दिया गया.

अब दो शिक्षिकाएं अलग-अलग कमरों में बैठ रही है. इससे समस्या निपटने के बजाय और गहरा गया. यहां तक की परीक्षा में दोनों ने दो तरह के प्रश्न पत्र बांअ दिये. पिछले 15 दिनों में दो बार प्रश्नपत्र को लेकर समस्या हुई. आखिरकार परेशानी झेल रहीं छात्राओं ने जिला स्कूल निरीक्षक से इसकी शिकायत की. इसके बाद जिला स्कूल निरीक्षक नारायण चंद्र सरकार ने एक निर्देश जारी किया, जिसमें कहा गया कि स्कूल में टीचर इंचार्ज का कोई पद ही नहीं है.

बुधवार को यह निर्देश स्कूल को भी भेजा दिया गया, जबकि स्कूल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सोमवार को स्कूल संचालन कमेटी के साथ प्रशासनिक अधिकारी बैठक करेंगे. इस संबंध में नारायण चंद्र सरकार ने कहा कि बालूरघाट रमेश चन्द्र गर्ल्स हाइस्कूल में टीचर इंचार्ज का पद नहीं है. अदालत व प्रशासन के निर्देशानुसार जब स्कूल में प्रधानाध्यापिका नियुक्त किया गया है, तो उस समय से ही टीचर इंचार्ज की कोई जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version