कावाखाली : जमीन मिली पर लीज के पेपर नहीं
सिलीगुड़ी. कावाखाली के अनिच्छुक लोगों को जमीन वापस मिलने के बाद कावाखाली लोकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने भी अपनी जमीन के कागजात शीघ्र देने की मांग राज्य सरकार से की है. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण( एसजेडीए) ने वर्ष 2004 में लोकनाथ इंटरप्राइज की एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया था. काफी हंगामे के बाद वर्ष […]
सिलीगुड़ी. कावाखाली के अनिच्छुक लोगों को जमीन वापस मिलने के बाद कावाखाली लोकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने भी अपनी जमीन के कागजात शीघ्र देने की मांग राज्य सरकार से की है. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण( एसजेडीए) ने वर्ष 2004 में लोकनाथ इंटरप्राइज की एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया था. काफी हंगामे के बाद वर्ष 2009 में एसजेडीए ने उस जमीन को वापस तो कर दिया लेकिन अभी तक लीज पेपर नहीं दिया है.
बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कावाखाली लोकनाथ वेलफेयर सोसाइटी के मनोज विश्वास ने बताया कि वर्ष 2004 में वाम मोरचा सरकार के समय एसजेडीए के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में इस जमीन पर बने मार्केट कम्पलेक्स को तोड़कर एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. जिसमें करीब 10 लाख रूपए का नुकसान व्यवसायियों को सहना पड़ा था. फिर काफी लड़ाई के बाद एसजेडीए की ओर 2009 में लीज पर वह जमीन वापस कर दी गयी. लेकिन अबतक लीज के पेपर नहीं दिये गए हैं. श्री विश्वास ने बताया कि इस मार्केट संगठन का नाम पहले लोकनाथ इंटरप्राइज था. जमीन अधिग्रहण होने तक इस संगठन रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ था. उसी प्रक्रिया के दौरान मालूम हुआ कि इस नाम की पहले से एक संस्था है.
फिर संगठन की बैठक कर संस्था का नाम बदलकर कावाखाली लोकनाथ वेलफेयर सोसाइटी रखा गया. जिसके बाद से लीज पेपर अटक गया है. नाम बदलने से जुड़े सभी कागजात देने के बाद भी एसजेडीए ने अबतक लीज पेपर नहीं दिया है. श्री विश्वास ने शीघ्र लीज पेपर मुहैया नहीं मिलने पर आंदोलन की धमकी दी है.