फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार
कोलकाता. फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बासुदेव दास बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बिराटी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को दमदम एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी यात्री को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार […]
कोलकाता. फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बासुदेव दास बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बिराटी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को दमदम एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी यात्री को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया था.
इसके बाद पुलिस ने यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पूछताछ में यात्री ने बताया कि उसने एक बासुदेव नामक व्यक्ति से पासपोर्ट बनवाया था, जिसके बाद पुलिस बासुदेव की तलाश में जुट गयी. मंगलवार रात को पुलिस ने बासुदेव को बिराटी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में नकली पासपोर्ट बरामद किये. बासुदेव को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बासुदेव को बुधवार को बारासात अदालत में पेश किया गया.