कहीं पड़ोसी ने लूटी अस्मत, तो कहीं अभिभावक कर रहा था यौन शोषण , आस-पड़ोस में रहते थे आबरू के लुटेरे
पिछले दो दिनों में दुष्कर्म और यौन शोषण की चार ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें आरोपी आस-पड़ोस में ही रहता था, जो लंबे समय से पीड़िता के पीछे पड़ा हुआ था या तो लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था. एक घटना में तो आरोपी का हौसला इतना बुलंद था कि वह […]
पिछले दो दिनों में दुष्कर्म और यौन शोषण की चार ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें आरोपी आस-पड़ोस में ही रहता था, जो लंबे समय से पीड़िता के पीछे पड़ा हुआ था या तो लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था. एक घटना में तो आरोपी का हौसला इतना बुलंद था कि वह घर में परिवारवालों की मौजूदगी में मूक-बधीर युवती के कमरे में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यौन शोषण के अधिकतर मामलों में आरोपी जानकार, दूर के रिश्तेदार निकलते हैं. ऐसे में बेटियों की सुरक्षा समाज के लिए बहुत चिंता का विषय बनता जा रहा है.
मूक-बधीर युवती के साथ दुष्कर्म
कोलकाता. मूक-बधीर युवती के हाथ व पैर बांध दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट स्थित शकूचरा पाटिलचन्द्र इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती के पड़ोस में रहनेवाले एक युवक ने घर में घूस कर युवती के हाथ व पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती अपने माता-पिता, भाई-भाभी के साथ रहती है. घटनावाले दिन घर में युवती व उसकी मां और भाभी थी. भाभी व मां रसोई घर में काम कर रही थी. युवती अपने कमरे में अकेली थी. इसी मौके का फायदा उठा कर युवक चुपके से घर के भीतर प्रवेश कर युवती के कमरे में दाखिल हुआ. युवक ने पहले उसके हाथ व पैर बांधे, फिर दुष्कर्म किया. मूक-बधीर होने के कारण युवती किसी को आवाज न दे सकी. रसोई में काम कर रही मां व भाभी ने अचानक कुछ आवाज सुनी, जिसके बाद वह कमरे में पहुंची. कमरे में पहुंच उन्होंने युवक को देखा. उन्हें देख आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ. इसके बाद युवती की मां ने शोर कर आस-पास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पाकर भाग रहे युवक को धर दबोचा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बशीरहाट थाने को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवक को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया. वहीं युवती को बयान देने के लिए बशीरहाट अदालत बुलाया गया.
टीवी देखने के बहाने बच्ची का यौन शोषण
कोलकाता. सोनारपुर में बच्ची को टीवी देखने के बहाने घर बुला कर यौन शोषण के अारोप में एक वृद्ध को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना सोनारपुर के विद्याधरपुर इलाके की है. पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम स्वपन चक्रवर्ती है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. जानकारी के अनुसार, बच्ची को घर पर नहीं पाकर उसके घरवाले उसे ढूंढने निकले. उनलोगों ने बच्ची के पैर के चप्पल उसके घर के बाहर देखा, जिसके बाद उनलोगों ने बच्ची को स्वपन के घर पर बिस्तर पर लेटा पाया. अपनी मां को देखकर बच्ची रोने लगी व अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद आस-पड़ोस के लोग जुट गये और आरोपी की पिटाई आरंभ कर दी. उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तब जाकर सोनारपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया व बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
तीन वर्षों से मामा कर रहा था यौन शोषण
कल्याणी : तीन वर्षों तक किशोरी के साथ यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने उसके मामा को गिरफ्तार किया है. घटना हांसखाली थाना अंतर्गत गोयास इलाके की है. आरोपी का नाम रामकृष्ण विश्वास है. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने मामा के साथ रहती थी. उसके माता-पिता काम-काज के लिए कोलकाता में रहते हैं. पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि तीन वर्षों से किशोरी के साथ रामकृष्ण यौन शोषण कर रहा था. इसके साथ वह किशोरी को किसी को भी इस विषय में नहीं बताने के लिए धमकी भी देता था.
मंगलवार रात किशोरी ने हांसखाली पुलिस थाना में मामा के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मंगलवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड लाइन में भेज दिया. बुधवार को पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सामने हाजिर किया गया. आरोपी रामकृष्ण के खिलाफ 506, 120बी धारा व पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आरोपी मामा के खिलाफ काफी रोष है.
युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
खड़गपुर. गड़वेता थाना अंतर्गत गनगनी इलाके में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुशोभन दास, सौमित घोष और संजीव गुप्ता हैं. सुशोभन पूर्व मेदिनीपुर के चंडीपुर, सौमित कोलकाता का और संजीव चंद्रकोना रोड इलाके का निवासी है. सोमवार को सभी चंद्रकोना रोड स्थित एक लॉज में एकत्रित हुए. जहां इनका परिचय पानीकोट गांव की एक युवती से हुआ. तीनों ने उसे नौकरी का प्रलोभन देकर रसकुंडू गांव के पास मिलने को कहा. वहां से ये लोग युवती को उठाकर गनगनी ले गये और उसके साथ सामूहिक दुषकर्म किया फिर पास के खाल में धक्का दे दिया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे युवती को खाल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.