18 जनवरी को टैक्सी चालकों का धरना, सीएम को देंगे ज्ञापन

कोलकाता: किराया वृद्धि सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी ने 18 जनवरी को रानी रासमणि रोड में धरना देने के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके साथ ही लगभग 5000 टैक्सी चालकों के हस्ताक्षर किये हुए पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को सौंपे जायेंगे. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 11:03 AM

कोलकाता: किराया वृद्धि सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी ने 18 जनवरी को रानी रासमणि रोड में धरना देने के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके साथ ही लगभग 5000 टैक्सी चालकों के हस्ताक्षर किये हुए पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को सौंपे जायेंगे.

गुरुवार को एटक स्थित यूनियन कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के बाद एटक समर्थित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के राष्ट्रीय व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 2012 से टैक्सी चालकों के किराये में वृद्धि नहीं की गयी है, जबकि आम लोगों के इस्तेमाल में होनेवालीं वस्तुओं की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. विधायकों के वेतन बढ़ाये गये हैं, लेकिन टैक्सी किराया नहीं बढ़ाया गया है.
टैक्सी उद्योग संकट में हैं. टैक्सी चालक परेशान हैं. उन्होंने कहा कि चार अक्तूबर को परिवहन मंत्री के साथ उनके यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी. उसमें परिवहन मंत्री ने किराया वृद्धि व टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म आदि के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई भी कदम नहीं उठाये गये हैं.
ऐसी स्थिति में उन लोगों के पास अांदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. वे 18 जनवरी को रानी रासमणि रोड पर धरना देंगे तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे. इसके साथ ही एक माहव्यापी अभियान चलाया जायेगा. 18 जनवरी को ही टैक्सी हड़ताल की घोषणा की जायेगी. इस अवसर पर मोहम्मद मुश्ताक, शंकर यादव, प्रदीप पाठक, हीरा पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version