कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वह पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गौर करें.
श्री सिंह बांग्लादेश से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कोलकाता में हैं. राज्य भाजपा के दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ सिन्हा ने सिंह से सुबह मुलाकात की और दार्जिलिंग में हालिया अशांति से लेकर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति तक कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. राहुल सिन्हा ने कहा : हमने राज्य में काननू-व्यवस्था की बदतर स्थिति के बारे में गृह मंत्री को बताया. उन्हें यह बताया कि कैसे विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है और यहां तक कि उनकी हत्या की जा रही है. हमने उन्हें बताया कि लोकतांत्रिक अधिकार और मूल्यों के लिए राज्य में खतरा पैदा हो गया है.
दोनों नेताओं की मुलाकात राजभवन में हुई. तकरीबन आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद राहुल सिन्हा ने पत्रकारों को इस मुलाकात को औपचारिक बताया.
औपचारिक मुलाकात के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले की घटनाओं से भी राजनाथ सिंह को अवगत कराया गया. दार्जिलिंग समस्या को पर बात करते हुए राहुल सिन्हा ने आशंका जतायी कि राज्य सरकार के भेदभाव भरे रवैये से वहां के लोगों में भारी नाराजगी है. जिसका नतीजा कभी भी गंभीर रूप से सामने आयेगा. इस मामले में राहुल ने राजनाथ को सतर्क निगाह रखने की जरूरत बतायी.