17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को सौंपा गया बच्चों की देखभाल का अतिरिक्त जिम्मा

सीबीएसइ स्कूलों की ओर से सौंपी गयी जिम्मेदारी बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद नयी अधिसूचना जारी शिक्षक-शिक्षिकाओं की नाैकरी की शर्तों की हो रही समीक्षा कोलकाता : हाल ही में एक स्कूल में बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना के बाद स्कूलों […]

सीबीएसइ स्कूलों की ओर से सौंपी गयी जिम्मेदारी

बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद नयी अधिसूचना जारी
शिक्षक-शिक्षिकाओं की नाैकरी की शर्तों की हो
रही समीक्षा
कोलकाता : हाल ही में एक स्कूल में बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना के बाद स्कूलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एडुकेशन (सीबीएसइ) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया. इसके अनुसार शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा गैर-शिक्षण कार्य भी नाैकरी के दाैरान करने होंगे. सीबीएसइ से जुड़े स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, सर्विस शर्तें व दायित्व-इस नाम से एक नया सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें शिक्षकों के दायित्वों को चिन्हित किया गया है.
शिक्षा के अधिकार के सेक्शन 27 में इस बात पर जोर दिया गया है कि शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्य भी करने के लिए तैयार रहना होगा. स्कूल व क्लास रूम से जुड़ी गतिविधियों के लिए अब शिक्षकों को ज्यादा समय देना होगा. सीबीएसइ स्कूल की एक प्रिंसिपल ने बताया कि नये रूप में जारी इस अधिसूचना से स्कूलों को जागरूक किया जा रहा है. रीजेंट पार्क के एक स्कूल में हाल ही में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद स्कूलों में सचेतनता बढ़ायी गयी है.
बच्चों की सुरक्षा व निगरानी को लेकर कुछ ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. सीबीएसइ स्कूलों से जुड़े कुछ शिक्षकों का कहना है कि अब क्लास में पढ़ाने के अलावा बच्चों की देखभाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी. स्कूल कैंपस में क्या हो रहा है, इस पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से शिक्षकों व अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. कई स्कूलों में शिक्षकों को यह जिम्मदारी दी गयी है कि वे छुट्टी के समय गेट पर बच्चों को उनके अभिभावकों को पहचानपत्र दिखाने के साथ रिलीज करें.
कई शिक्षक इसमें समय की पाबंदी का ध्यान नहीं रखते हैं. उनको फिर से सावधान किया जा रहा है. बच्चों का पहचान पत्र देख कर उनको रिलीज करने के मामले में शिक्षक पूरी जिम्मेदारी निभाएं. कक्षा के अलावा छात्रों पर नजर रखने का दायित्व भी शिक्षकों का है. कुछ स्कूलों में शिक्षिकाओं को यह भी दायित्व दिया गया है कि वे एक निश्चित एरिया में तैनात रहें, ताकि बच्चों को किसी दुर्घटना से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें