खटारा बसों की होगी नीलामी जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
कोलकाता : राज्य सरकार बेकार हो गयीं खटारा बसों की नीलामी करेगी. इसके लिए टेंडर भी जारी हो गया है. इन बसों की नीलामी करने के बाद सड़कों पर इलेकट्रिक बसों को लाया जायेगा. पश्चिम बंगाल परिवहन ढांचा विकास निगम के चेयरमैन दिनेश बजाज ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की […]
कोलकाता : राज्य सरकार बेकार हो गयीं खटारा बसों की नीलामी करेगी. इसके लिए टेंडर भी जारी हो गया है. इन बसों की नीलामी करने के बाद सड़कों पर इलेकट्रिक बसों को लाया जायेगा. पश्चिम बंगाल परिवहन ढांचा विकास निगम के चेयरमैन दिनेश बजाज ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से अरसे पहले राज्य सरकार की पहल पर विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोगों को तकरीबन पांच सौ बसें दी गयी थीं,
ताकि लोग इन बसों को चला कर इससे होने वाली आमदनी से बैंक का किश्त अदा कर सकें. इसके लिए राज्य सरकार गैरेंटर बनी थी. लोग बसों को लेकर सड़कों पर चलाने तो लगे, लेकिन बैंकों को किश्त अदा नहीं कर रहे थे. कुछ लोग समय पर किश्त दिये भी. नतीजतन मौजूदा दौर में महज 50 से 60 बस ही सड़कों पर दौड़ रही हैं. किश्त नहीं देनेवाली बसों को सरकार ने जब्त कर लिया है. जब्त की गयी बसें फिलहाल सरकार के डिपो में पड़ी हुई हैं. इन बसों की स्थिति बेहद खराब है. इसका रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया. इनको बेचने के लिए नीलामी होगी.