20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा जिले के जेमुआ की श्याम स्टील फैक्टरी में हादसा, तीन की मौत, श्रमिकों पर गिरा पिघला लोहा

बांकुड़ा / रानीगंज. बांकुड़ा जिला के मेजिया प्रखंड अंतर्गत जेमुआ में स्थित श्याम स्टील मैनुफैक्चरिंग लिमिटेड (पूर्व में शोभा इस्पात) कारखाने में शनिवार की रात पिघला लोहा ले जा रहे बकेट के टूट कर गिरने से वहां कार्य कर रहे एक दर्जन श्रमिक झुलस गये. पुलिस अधीक्षक सुखेंदू हीरा ने कहा कि तीन श्रमिकों की […]

बांकुड़ा / रानीगंज. बांकुड़ा जिला के मेजिया प्रखंड अंतर्गत जेमुआ में स्थित श्याम स्टील मैनुफैक्चरिंग लिमिटेड (पूर्व में शोभा इस्पात) कारखाने में शनिवार की रात पिघला लोहा ले जा रहे बकेट के टूट कर गिरने से वहां कार्य कर रहे एक दर्जन श्रमिक झुलस गये. पुलिस अधीक्षक सुखेंदू हीरा ने कहा कि तीन श्रमिकों की मौत हो गयी है, जबकि आठ झुलसे श्रमिकों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृतकों में दो श्रमिक काशीपुर (पुरुलिया) के निवासी तथा तीसरा जेके नगर (पश्चिम बर्दवान) का निवासी है.

मृत श्रमिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक तथा दाह संस्कार के लिए 30 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. इसके साथ ही सेवा काल तक आश्रित को वेतन के समान राशि पेंशन भुगतान का आश्वासन दिया गया है. झुलसे श्रमिकों का इलाज प्रबंधन के स्तर से हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद श्रमिकों में सुरक्षा को लेकर भारी आक्रोश है.

कैसे हुई घटना: प्रत्यक्षदर्शी श्रमिकों के अनुसार कारखाने में शनिवार की रात साढ़े आठ बजे फर्नेस से निकला पिघला लोहा बकेट में भर कर क्रेन से ले जाया जा रहा था. अचानक बकेट टूट कर गिर जाने से वहां कार्यरत श्रमिक पिघले हुए लोहे की चपेट में आ कर बुरी तरह से झुलस गये. घटना के बाद श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थिति सामान्य होने पर श्रमिकों के रेस्क्यू का कार्य शुरू हुआ. श्रमिक जब घटनास्थल पर पहुंचे तो सत्यम बाउरी और सोमनाथ हांसदा को मृत पाया. उन्हें दुर्गापुर के विधाननगर महकमा अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि की. इधर चार श्रमिकों सतीश नोनिया, अमन सिंह, बबलू शर्मा और सूर्य कुमार यादव को द मिशन अस्पताल (दुर्गापुर) में दाखिल किया. इलाज के दौरान सतीश की भी मौत हो गयी. अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार अमन और बबलू करीब 90 प्रतिशत जल गये है. सूर्यकुमार 20 प्रतिशत जला है.

सभी का इलाज चल रहा है. एनटीएस थाना पुलिस ने सतीश के शव को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद सतीश के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. अन्य दो शवों को पुलिस ने आसनसोल जिला अस्पताल में शव गृह में भेज दिया. जहां सोमवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा.

कारखाना के महाप्रबंधक दीपक चौधरी ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों के साथ है. मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के आधार पर उचित मुआवजा दिया जायेगा.
क्रेन से पिघला लोहा बकेट में जा रहा था फाउंड्री
जिनकी मौत हुई:
सतीश नोनिया (28) : जेके नगर (पश्चिम बर्दवान)
सोमनाथ हांसदा : काशीपुर (पुरुलिया)
सत्यम बाउरी : काशीपुर (पुरुलिया)
जो घायल हुए हैं: अमन सिंह, बबलू शर्मा और सूर्य कुमार यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें