मुकुल के खिलाफ फिर अशाेभनीय टिप्पणी
कोलकाता: मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के बाद से उनके खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और तृणमूल युवा कांग्रेस के दक्षिण 24 परगना के जिला अध्यक्ष ने भी मुकुल राय के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है. राजस्थान में मारे गये मालदा के […]
कोलकाता: मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के बाद से उनके खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और तृणमूल युवा कांग्रेस के दक्षिण 24 परगना के जिला अध्यक्ष ने भी मुकुल राय के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है.
उन्होंने मुकुल राय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह जिस राह पर जा रहे हैं, उस पर उन्हें कुत्ता भी नहीं चाटेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता तय कर रहे हैं कि लोग क्या खायेंगे. यह पूरी तरह से गलत है. सौकत के ठीक पहले उत्तर 24 परगना तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मुकुल राय व उनके बेटे के संबंधों को लेकर फिर भद्दी टिप्पणी की. उन्होंने खुद अपनी ही पार्टी के विधायक शुभ्रांशु राय को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्हें एक तरह से भाजपा का एजेंट करार दिया.