26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के लिए आवंटित करोड़ों रुपये होंगे वापस!

Advertisement

कोलकाता / नयी दिल्ली. केंद्रीय योजनाओं की अनदेखी के कारण पश्चिम बंगाल सरकार के लिए आवंटित करोड़ों रुपये वापस जाने वाले हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल सहित कुल 11 राज्यों को पत्र भेजकर बताया है कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब उनके पास एक अंतिम मौका […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता / नयी दिल्ली. केंद्रीय योजनाओं की अनदेखी के कारण पश्चिम बंगाल सरकार के लिए आवंटित करोड़ों रुपये वापस जाने वाले हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल सहित कुल 11 राज्यों को पत्र भेजकर बताया है कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब उनके पास एक अंतिम मौका बचा है.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह खुलासा होने के बाद राज्यों को पत्र भेजा गया है. इसके अनुसार तीन वर्ष के दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत सैकड़ों कार्यों को 11 राज्यों ने आगे आवंटित ही नहीं किया. ऐसे में यह कार्य आरंभ ही नहीं हुए हैं. केंद्रीय मंत्रालय ने इन 11 राज्यों को तीन वर्ष से लंबित ऐसे कार्यों को करने के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन जारी की है.

मंत्रालय ने जिन राज्यों की सूची जारी की है उसमें हिमाचल प्रदेश सहित जम्मू-कश्मीर, ओड़िशा, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, मिजोरम, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इनमें मिजोरम में 56 जबकि बाकी के सभी राज्यों में 100 से अधिक ऐसे कार्य बताये गये हैं. जो आवंटित नहीं हुए. केंद्रीय मंत्रालय ने इस संबंध में 11 राज्यों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. ग्रामीण विकास के जिन कार्यों को आवंटित नहीं किया गया है उनमें ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें, पानी के टैंक, आवास आदि शामिल हैं.

दिल्ली में हुई बैठक में हो चुकी है खिंचाई

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कुछ समय पूर्व इस संबंध में विभिन्न राज्यों के अधिकारियों की बैठक बुलायी थी. इसमें जिन राज्यों ने स्वीकृत कार्य आरंभ और आवंटित नहीं किये हैं, उनकी क्लास लगी है. इस दौरान उनसे जवाब भी मांगा गया और अतिरिक्त समय अवधि जो प्रदान की गयी है उसमें पूरा करने का आदेश जारी किया गया है.

कार्य आवंटित न करने वाले राज्यों में बंगाल तीसरे नंबर पर

देश के 11 राज्य, जिन्होंने सैकड़ों कार्य आवंटित नहीं किये हैं, उनमें पश्चिम बंगाल का नंबर तीसरा है. कार्य स्वीकृत होने के बाद भी उन्हें शुरू करने के लिए आगे सौंपा ही नहीं गया. यह कई प्रकार के सवाल खड़ा करता है.

निर्देश दिये

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यो की समीक्षा की गयी है. इनमें जिन राज्यों ने स्वीकृत कार्यों को आवंटित नहीं किया है उन्हें आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं. इस संबंध में बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें रिव्यू किया गया है.

अमरजीत सिन्हा, सचिव केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय.

राज्य कार्य

बिहार 913

ओड़िशा 614

पश्चिम बंगाल 548

झारखंड 229

छत्तीसगढ़ 254

हिमाचल प्रदेश 198

जम्मू-कश्मीर 150

तेलंगाना 129

असम 158

उत्तर प्रदेश 104

मिजोरम 56

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels