बंगाल में जीवन बचाने की मुहिम चलायी जाती है : मुजफ्फर खान
हुगली. बंगाल में जीवन बचाने की मुहिम चलाया जाता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जान लेने में लोग नहीं कतराते है. ताजा उदाहरण आपके सामने है. आज यहां पर रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने की मुहिम चल रही है. लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं, वहीं राजस्थान की घटना पूरे देश को कलंकित […]
बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहनेवाले एक श्रमिक को राजस्थान में बेरहमी से पीट कर मार दिया जाता है, और जला भी दिया जाता है .इस तरह की घटना को जितना भी निंदा की जाये कम है. यह बातें चांपदानी के पूर्व विधायक मुजफ्फर खान ने कहीं. वह वैद्यवाटी नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की घटना का राजनीतिक स्तर पर कहीं कोई विरोध नहीं दिखा. केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसकी तीव्र निंदा की है.
पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी भी दी. बंगाल के लोग शिक्षित होने के साथ ही सांस्कृतिक जगत से जुड़ाव रखते हैं. बंगाल में नारियों का सम्मान होता है. बुजुर्गों की सेवा की जाती है. इसलिए बंगाल की पहचान पूरे हिन्दुस्तान में एक अलग राज्य के तौर पर होता है.
इस शिविर का उद्घाटन राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता ने किया.