कोलकाता : पहले युवती पर फेंका था गर्मपानी, अब एसिड से किया हमला

कोलकाता. :एक सिरफिरे युवक का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा देने के कारण गुस्से में आशिक ने 27 वर्षीय एक युवती पर एसिड से हमला कर दिया. घटना बेहला के निकट पर्णश्री के गबतल्ला लेन में मंगलवार दोपहर की है. सिरफिरे युवक का नाम सुब्रत बोस उर्फ राजू है. इस घटना के बाद से वह इलाके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 9:43 PM

कोलकाता. :एक सिरफिरे युवक का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा देने के कारण गुस्से में आशिक ने 27 वर्षीय एक युवती पर एसिड से हमला कर दिया. घटना बेहला के निकट पर्णश्री के गबतल्ला लेन में मंगलवार दोपहर की है. सिरफिरे युवक का नाम सुब्रत बोस उर्फ राजू है. इस घटना के बाद से वह इलाके से फरार है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर को लालबाजार कंट्रोल रुम में किसी ने फोन किया. फोन करनेवाले ने पर्णश्री इलाके में एक युवती के एसिड हमले की शिकार होने की जानकारी दी.

तुरंत कंट्रोल रूम से जानकारी पाकर पर्णश्री थाने की पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां से बायें पांव में जले हालत में युवती को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया. युवती ने फोन पर पूरी घटनाकी जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराया.

शिकायत में उसने इस हमले के पीछे सुब्रत का हाथ बताया. उसने बताया कि वह दोपहर तकरीबन तीन बजे के करीब घर के पास सड़क किनारे जा रही थी, अचानक पीछे से सुब्रत आया और उसके सामने खड़ा होकर चेहरे को लक्ष्य कर एसिड फेंक दिया. किसी तरह हट जाने से उसका निशाना चूक गया और एसिड उसके पैरों में जा गिरा. इसके बाद वह इलाके से फरार हो गया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि युवक काफी दिन से युवती को प्रेम के लिए परेशान कर चुका है. यह प्रस्ताव ठुकरा देने के बाद इसके पहले युवती पर गर्म पानी भी फेंक चुका था. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर सुब्रत की तलाश शुरु कर दी है.इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.

Next Article

Exit mobile version