कोलकाता: हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत एक रेलकर्मी के खाते से हैकर्स ने 1.50 लाख रुपये उड़ा लिये. हैकर्स ने रेलकर्मी के घर फोन कर खाता बंद होने की बात कह एटीएम की जानकारी हासिल की. हावड़ा सिटी पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है. हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी भगवान प्रसाद गुप्ता स्टेशन के पार्सल में रेलवे पोर्ट का काम करते हैं. वह अपने परिवार के साथ हावड़ा मैदान में रहते हैं. घर में पत्नी और एक बेटा है. पिछले दिनों उन्होंने साइबर सेल में तहरीर दी.
नंबर देकर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया. तीन दिन बाद जब मैं हावड़ा स्टेशन स्थित अपने एसबीआइ ब्रांच गया. जब अपना खाता चेक किया, तो पता चला कि एकाउंट से 1.50 लाख रुपये कम थे.