चेयरमैन हत्याकांड : राजू साव सहित तीन आरोपियों की हुई पेशी

हुगली. भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय हत्याकांड में गिरफ्तार सात नंबर वार्ड के निर्दल पार्षद राजू साव, बब्बन यादव और प्रभू चौधरी को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सीआइडी ने चंदननगर कोर्ट में पेश किया. न्यायाधीश ने आरोपियों को 14 दिनों के लिए सीआइडी रिमांड पर भेज दिया. यह जानकारी डीआइजी (सीआइडी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 10:06 AM
हुगली. भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय हत्याकांड में गिरफ्तार सात नंबर वार्ड के निर्दल पार्षद राजू साव, बब्बन यादव और प्रभू चौधरी को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सीआइडी ने चंदननगर कोर्ट में पेश किया. न्यायाधीश ने आरोपियों को 14 दिनों के लिए सीआइडी रिमांड पर भेज दिया. यह जानकारी डीआइजी (सीआइडी) निशात परवेज ने दिया.

सीआइडी की विशेष टीम भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों को कोलकाता के भवानी भवन से चंदननगर कोर्ट में बुधवार को दोपहर ढाई बजे लेकर पहुंची. अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जय शंकर राय ने यह फैसला सुनाया. इस दौरान कोर्ट के बाहर फांसी की सजा की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया.

ज्ञात हो कि रविवार को सीआइडी की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से राजेश साव और उसके दो साथियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया था. ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार आरोपियों को कोलकाता लाया गया था. निशात परवेज ने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर अब पूछताछ की जायेगी. इसके बाद इस हत्याकांड से जुड़े रहस्यों का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version