.. लो आ गये चिड़ियाखाना में नये-नये मेहमान
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया बाड़ का उद्घाटन कोलकाता : शुक्रवार से अलीपुर चिड़ियाखाना में नये मेहमान भी नजर आयेंगे. चार भूरे कंगारू, एक जोड़ा चीता, एक शेर तथा चार हिरण लाये गये हैं. हाल ही में इन्हें देश-विदेश के अलग-अलग चिड़ियाखाना से कोलकाता स्थित अलीपुर चिड़ियाखाना में लाया गया है. गुरुवार को […]
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया बाड़ का उद्घाटन
कोलकाता : शुक्रवार से अलीपुर चिड़ियाखाना में नये मेहमान भी नजर आयेंगे. चार भूरे कंगारू, एक जोड़ा चीता, एक शेर तथा चार हिरण लाये गये हैं. हाल ही में इन्हें देश-विदेश के अलग-अलग चिड़ियाखाना से कोलकाता स्थित अलीपुर चिड़ियाखाना में लाया गया है. गुरुवार को राज्य के शहरी व नगरपालिका विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम व वन मंत्री विनय बर्मन ने इन जानवरों के बाड़ का उद्घाटन किया.
श्री हकीम ने कहा कि राज्य सरकार ने अलीपुर चिड़ियाखाना के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं. इस दौरान न केवल चिड़ियाखाना की मूलभूत सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं, वरन इन्हें पूर्व की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक दर्शक चिड़ियाखाना आयें. पर्यटकाें को आकर्षित करने के उद्देश्य से नये मेहमानों को चिड़ियाखाना में लाया गया है. अलीपुर चिड़ियाखाना के निदेशक अाशीष कुमार सामंत ने बताया कि चूंकि गुरुवार को चिड़ियाखाना बंद रहता है. इस कारण शुक्रवार से दर्शक इन नये मेहमानों को देख पायेंगे.
उल्लेखनीय है कि चार भूरे कंगारू को योकोहामा चिड़ियाखाना से 26 अक्तूबर को महानगर लाया गया था. इतने दिनों तक उन्हें एकांत में रखा गया, ताकि वे वातावरण से समांजस्य बना पायें. उनके बाड़े लगभग दो एकड़ इलाके में फैले हुए हैं. अलीपुर चिड़ियाखाना में पिछले दो सालों से कोई कंगारू नहीं था.
अक्तूबर 2015 में एक लाल कंगारू की मौत हो गयी थी. चार कंगारुओं में से दो पुरुष व दो मादा हैं.दोनों एक-एक वर्ष आयु के हैं. उल्लेखनीय है कि भूरे कंगारू को सबसे तेज रफ्तार से दौड़नेवाला कंगारू माना जाता है. वह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगा सकता है. इसके साथ दी दर्शक लगभग चार वर्ष के बाद चीता को देख पायेंगे. एक जोड़े चीते को 29 अक्तूबर को हैदराबाद से कोलकाता लाया गया था. इसके साथ ही दो सिंह व छह हिरण को भी लाया गया था. चिड़ियाखाना के अधिकारियों का कहना है कि इन्हें अन्य जगहों से लाने के दौरान ये जानवर घायल हो गये थे. उनके घाव अब पूरी तरह से भर चुके हैं.
अगले साल से दिखेंगे चार एनाकोंडा : श्री सामंत ने बताया कि अगले साल से चिड़ियाखाना में चार एनाकोंडा भी दिखेंगे. एनाकोंडा को विश्व का सबसे बड़ा सांप माना जाता है. श्री सामंत ने बताया कि ले लोग चार युवा एनाकोंडा को अगले साल अप्रैल में लायेंगे. तमिलनाडु स्थित मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट ने कोलकाता चिड़ियाखाना को इन्हें दान दिया है. यह पहला अवसर होगा, जब कोलकाता चिड़ियाखाना में एनाकोंडा होगा. उन्होंने कहा कि एनाकोंडा के लिए अलग बाड़ बनाया जायेगा.