पंचायत चुनाव : सोशल मीडिया के दम पर गांवों में पैर पसारना चाहती है भाजपा

कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले ग्रामीण युवाओं तक पहुंचने के लिए प्रदेश भाजपा ने विशेष योजना बनायी है. इसके लिए सोशल मीडिया पर जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि नौजवानों में फेसबुक, वाट्सएप जैसे माध्यम बेहद लोकप्रय हैं. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि प्रदेश भाजपा इस दिशा में तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 8:32 AM
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले ग्रामीण युवाओं तक पहुंचने के लिए प्रदेश भाजपा ने विशेष योजना बनायी है. इसके लिए सोशल मीडिया पर जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि नौजवानों में फेसबुक, वाट्सएप जैसे माध्यम बेहद लोकप्रय हैं.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि प्रदेश भाजपा इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये.
सोशल मीडिया द्वारा गांवों में क्या-क्या समस्या है, उन्हें उजागर करने के साथ केंद्र सरकार की क्या-क्यायोजना हैं, गांवों के विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाये जा रहे हैं.
उसे लोगों को बताया जायेगा. उन्हें इसका लाभ मिला है कि नहीं यह पूछा जायेगा. जरूरत पड़ने पर उसका लाभ लोगों को कैसे मिले, इस बारे में बताया जायेगा. मसलन प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना, ग्रामीण रोजगार, प्रधानमंत्री सुकन्या समवृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, महिला और पुरुष स्वास्थ बीमा कार्ड, समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है कि अगर नहीं मिला है तो क्यों नहीं मिला है जैसे सवाल उठाये जायेंगे. इसके बाद उसका लाभ लोगों को कैसे मिलेगा, उसका तरीका बताया जायेगा.
भाजपा के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक जिला में अलग-अलग मंडलों के नाम से फेसबुक पेज बनाया जायेगा.लोगों से इलाके की समस्या को लेकर उनकी राय लिया जायेगा. इसके बाद सवाल किया जायेगा कि केंद्रीय योजनाओं का कौन-सा लाभ उन्हें मिल रहा है. इसी तरह वाट्सएप पर भी ग्रुप बनाया जायेगा. इस मामले में भाजपा के संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग नयी पीढ़ी में जिस तरह से बढ़ रहा है, उसमें यह प्रक्रिया काफी कारगर होगी. क्योंकि नौजवानों के हाथ में स्मार्ट फोन अब आम बात है.
इसके माध्यम से पंचायत चुनाव में प्रचार का माध्यम बनाया जायेगा. केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बंगाल में बदल दिया जा रहा है. इसके बारे में भी लोगों को बताया जायेगा. केंद्रीय जनहित योजनाओं को लोगों के सामने लाया जायेगा. इसके लिए भाजपा के आइटी सेल को खास निर्देश दिया गया गया है.

Next Article

Exit mobile version