बंगाल : रिटायर्ड इंजीनियर की नृशंस हत्या
मृतक के पुत्र व दामाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया कोलकाता. साॅल्टलेक के बीडी ब्लॉक में रिटायर्ड इंजीनियर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का नाम अभिजीत नाथ चौधरी बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस व फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर […]
मृतक के पुत्र व दामाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
कोलकाता. साॅल्टलेक के बीडी ब्लॉक में रिटायर्ड इंजीनियर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का नाम अभिजीत नाथ चौधरी बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस व फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. बाद में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के उपायुक्त एस राजकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
क्या है घटना: विधाननगर उत्तर थाना क्षेत्र में साॅल्टलेक के बीडी ब्लॉक के 473 नंबर मकान के प्रथम तल्ले पर अभिजीत नाथ चौधरी रहते थे. सीढ़ी पर ही उनका लहूलुहान शव बरामद किया गया. उनके गले की नस कटी हुई थी. पेट में धारदार हथियार घोंपा हुआ था. अभिजीत नाथ चौधरी रिटायर्ड एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे. उनकी पत्नी श्यामपुकुर में अपने बेटे व बेटी के साथ रहती है.
जानकारी के अनुसार, अभिजीत व उनकी पत्नी के बीच मनमुटाव था, इसलिए उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी. हालांकि, उन्होंने तलाक नहीं लिया था. उनके बच्चे भी हमेशा उन्हें देखने आया करते थे.
अभिजीत नाथ चौधरी ने अपने घर का ग्राउंड फ्लोर एफएनसी कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को किराये पर दिया था.
इस कंपनी में संजय नाम के व्यक्ति कार्य करते हैं. वही अभिजीत का ख्याल रखते थे. बुधवार रात को संजय ने अभिजीत से बातचीत की थी, लेकिन सुबह से उनको नहीं देखा था. गुरुवार को दोपहर बाद संजय ने अभिजीत को आवाज देकर बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व उनके परिजनों को दी.
घटना की सूचना मिलते ही विधाननगर पुलिस वहां पहुंच गयी और साथ ही उनकी पत्नी व बच्चे भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी और देखा कि सीढ़ियों पर अभिजीत का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है. पुलिस काे आशंका है कि आक्रोश व बदले की भावना से हत्या की गयी है.
सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक की घटना
पुलिस को मृतक के करीबी पर है शक
मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र व दामाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था और हत्यारे ने हत्या कर बाहर से ताला लगाया था. इसलिए इसकी चाबी किनके-किनके पास रहती है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.