14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस बूथ फूंकी

हल्दिया. एक सड़क हादसे के बाद तमलुक का राधामनि इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. आक्रोशित जनता ने मेचेदा-हल्दिया 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के बाद पुलिस बूथ में आग लगा दी. शुक्रवार को इस घटना के बाद पुलिस को भागना पड़ा. खबर पाकर दमकल के एक इंजन ने राधामनि आते वक्त तमलुक-श्रीरामपुर रास्ते […]

हल्दिया. एक सड़क हादसे के बाद तमलुक का राधामनि इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. आक्रोशित जनता ने मेचेदा-हल्दिया 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के बाद पुलिस बूथ में आग लगा दी. शुक्रवार को इस घटना के बाद पुलिस को भागना पड़ा. खबर पाकर दमकल के एक इंजन ने राधामनि आते वक्त तमलुक-श्रीरामपुर रास्ते के सोनामुई इलाके में बाइक सवार को धक्का मारा. उत्तेजित लोगों ने दमकल के उक्त इंजन को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में तमलुक के अतिरिक्त पुलिस सुपर शिवप्रसाद पात्र के नेतृत्व में कोलाघाट, तमलुक व नंदकुमार थाने से बड़ी तादाद में पुलिसबल पहुंचा और राधामनि व सोनामुई इलाके में अवरोध को हटाया. मृतक का नाम तुहिन शुभ्र भट्टाचार्य (34) है.
उनका घर बांकुड़ा के कोतुलपुर में है. लेकिन वह तमलुक में किराये के घर में रहते थे. नंदीग्राम के रामचौक गोपालचौक हाई स्कूल में वह शिक्षक थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तुहिन शुभ्र भट्टाचार्य सुबह 10.30 बजे राधामनि जा रहे थे. राधामनि मोड़ पर सिग्नल लाल देखकर उन्होंने अपनी बाइक रोक दी. सिग्नल के हरा होने पर वह 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने के लिए राधामनि की ओर बढ़ गये. आरोप है कि उस वक्त मेचेदा या हल्दिया की ओर जाने वाले रास्ते का सिग्नल लाल होने की बजाय हरा था. इससे मेचेदा की ओर जा रहे डंपर ने उनके बाइक को पीछे से छक्का मारा. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देखकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दया. एक ही वक्त दो सिग्नल के हरा होने पर उनकी नाराजगी थी.
उत्तेजित लोगों को देखकर पुलिसकर्मी भाग गये. लोगों ने पुलिस बूथ में आग लगा दी. सुबह 10.40 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन शुरू हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राधामनि के उस चौरास्ते पर प्राय: वाहनों को रोककर पुलिस पैसे वसूलती है. ठीक तरीके से ट्रैफिक सिग्नल की देखरेख नहीं होती. पुलिस की लापरवाही की वजह से ही हादसा हुआ है. जिला पुलिस सुपर आलोक राजौरिया ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच हो रही है. लापरवाही का आरोप सही होने पर कानून के तहत कदम उठाया जायेगा. एक अन्य घटना में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नंदीग्राम के रेयापाड़ा में मशीन वैन में दबकर वैन चालक तपन गिरी (39) की मौत हो गई.
रेयापाड़ा में ही उनका घर है. रेयापाड़ा के बडोपुल से इलाके की एक दुकान से लोहे के रॉड लाद कर चंडीपुर की ओर वह जा रहे थे. कुछ दूर जाने पर रेयापाड़ा ग्रामीण अस्पताल मोड़ इलाके में अचाक वैन की वैटरी फट गई. वैन नियंत्रण खोकर पलट गई. उसी में तपन गिरी दब गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक अन्य घटना में साइकिल सवार को बचाते वक्त हादसा हो गया.
पांसकुड़ा-घाटाल राज्य सड़क पर सुबह 11 बजे लॉरी व यात्रियों से भरी बस टकरा गई. यह हादसा एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हुआ. हादसे में 20 लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें