गिरफ्तार शिक्षकों को 22 दिसंबर तक जेल

स्कूल का रजिस्टर व छात्रा का मेडिको लीगल टेस्ट रिपोर्ट जमा देने का अदालत ने दिया निर्देश कोलकाता : जीडी बिरला स्कूल में चार वर्षीय एक छात्रा से यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार दोनों ही आरोपी शिक्षकों को अदालत ने शुक्रवार को दोनों पक्ष की लंबी सुनवाई के दौरान 22 दिसंबर तक जेल हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 8:56 AM
स्कूल का रजिस्टर व छात्रा का मेडिको लीगल टेस्ट रिपोर्ट जमा देने का अदालत ने दिया निर्देश
कोलकाता : जीडी बिरला स्कूल में चार वर्षीय एक छात्रा से यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार दोनों ही आरोपी शिक्षकों को अदालत ने शुक्रवार को दोनों पक्ष की लंबी सुनवाई के दौरान 22 दिसंबर तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक इस दिन बचाव पक्ष के वकील ने पुलिस की जांच में सवाल खड़े करते हुए दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का आवेदन किया.
बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि पुलिस अब तक ना ही पीड़िता की मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट अदालत में पेश कर पायी है, ना ही कोई अन्य सबूत जिससे गिरफ्तार आरोपी दोषी हैं, यह साबित हो सके. इस कारण दोनों को जमानत दे दी जाय. वहीं सरकारी वकील ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अदालत में सबूत समय पर पेश किया जायेगा. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कुछ अन्य सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.
अदालत ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद अगली सुनवाई में अदालत में स्कूल का अटेंडेंस रजिस्टर और पीड़िता की मेडिको लीगल टेस्ट रिपोर्ट जमा देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि जीडी बिरला स्कूल में चार वर्ष की बच्ची से यौन शोषण के मामले में अदालत ने दो पीटी शिक्षकों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे पुलिस हिरासत में थे.

Next Article

Exit mobile version