नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी बताया जा रहा तृणमूल नेता

परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट इलाके में एक युवक द्वारा 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है. आरोपी का नाम राजा सरदार है. गुरुवार को घटना के बाद से ही पीड़िता के परिजन थाने का चक्कर लगा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 8:58 AM
परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट इलाके में एक युवक द्वारा 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है. आरोपी का नाम राजा सरदार है. गुरुवार को घटना के बाद से ही पीड़िता के परिजन थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक न ही इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की चिकित्सकीय जांच करायी है और न ही मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया गया है.
तृणमूल कांग्रेस का नेता होने की वजह से पुलिस आरोपी पर हाथ डालने से डर रही है. दिनदहाड़े इस कांड को अंजाम देने के बाद जहां आरोपी निडर होकर घूम रहा है, वहीं पीड़िता के परिजन डरे और सहमे हुए हैं. उन्हें धमकियां दी जा रही हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार की शाम किशोरी सड़क किनारे नल पर स्नान कर घर लौट रही थी. इसी दौरान राजा उसे जबरन एक खाली मकान में उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि उसने किशोरी के हाथ-पैर गमछे से बांध दिये और उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पीड़िता की मां ने बताया कि इससे पहले भी दो लड़कियों से राजा दुष्कर्म कर चुका है, लेकिन लोक लज्जा के डर से किसी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी.

Next Article

Exit mobile version