कोलकाता : मनमाने रूट में चलने का विरोध करने पर कुछ ऑटो चालकों ने एक छात्र की आपस में मिल कर पिटाई की और भाग निकले. घटना टॉलीगंज इलाके के प्रिंस अनवर साह रोड के पास शनिवार रात की है. घायल छात्र का नाम संकल्प दास गुप्ता है. वह गरिया का रहने वाला है और आशुतोष कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है.
घटना के बाद उसने परिवार के लोगों को साथ लेकर इसकी शिकायत रिजेंट पार्क थाने में दर्ज करायी. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि शनिवार को वह ट्यूशन खत्म कर घर लौटने के लिए प्रिंस अनवर साह रोड में टालीगंज से गरिया जाने वाली ऑटो की लाइन में खड़े थे. उनका आरोप है कि इस रूट की ऑटो समय पर आ रही थी, लेकिन दूसरे रूट के लिए यात्रियों को लेकर चली जा रही थी. लिहाजा काफी देर तक लाइन में खड़ा रहने के बावजूद उसे ऑटो नहीं मिला. अंत में उसने उस रूट के एक ऑटो चालक को गरिया चलने को कहा.
जिस पर उसका चालक से तर्क हो गया और उसने दूसरे रूट के यात्रियों को लेकर ऑटो में लेकर चला गया. इसके बाद ऑटो चालकों को गरिया चलने पर उसके साथ मारपीट की गयी. जिसके बाद किसी तरह वे वहां से भागने में कामयाब हो गये. सारी घटना घर जाकर परिवार के सदस्यों को बतायी. घटना के बाद पुलिस किसी भी ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी है.