लखपति दीदी योजना से बंगाल की 11.81 लाख महिलाएं लाभान्वित

केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:47 AM

कोलकाता. केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की है. इस योजना से बंगाल की भी 11.81 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. इसे लेकर बुधवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासनी ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि लखपति दीदी योजना से पूरे देश में अब तक 1.15 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की 11.81 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं. बताया गया है कि इस योजना से पश्चिम बंगाल की 11,81,852 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बताया कि नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अब तक बंगाल की सात सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version