न्यूटाउन में इंफोिसस के दूसरे कैंपस का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को न्यूटाउन में सूचना प्रौद्योगिकी की बड़ी कंपनी इंफोसिस के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में आइटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए यहां न्यूटाउन में ‘सिलिकन वैली’ की स्थापना की है. यहां अब धीरे-धीरे आइटी कंपनियों का परिचालन शुरू हो रहा है. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में सिलिकन वैली में 11 डेटा सेंटर स्थापित किये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार को 27 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे 75 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंफोसिस के दूसरे कैंपस में कम से कम चार हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इंफोसिस के लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति उल्लेखनीय प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि इंफोसिस के कार्यबल में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं और इसके क्रेच और ‘मॉम्स नेस्ट’ जैसी पहल आधुनिक कार्य संस्कृति का सच्चा प्रतिबिंब है. मुख्यमंत्री ने कहा : 2020 में हमारी सरकार ने ब्रॉडबैंड नीति पेश किया था. इसके बाद 2021 में डेटा सेंटर नीति और 2023 में केबल लैंडिंग स्टेशन नीति तैयार कर हमने आइटी कंपनियों के विकास के लिए एक ठोस आधार तैयार किया . मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर कोई बंगाल में निवेश करना चाहता है तो राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री ने इस उद्घाटन समारोह के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को फरवरी 2025 में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के आमंत्रित किया. तृणमूल नेताओं को ममता ने दी हिदायत मुख्यमंत्री ने पार्टी (तृणमूल) नेताओं को सचेत करते हुए कहा कि इलाके (न्यूटाउन) में किसी प्रकार की कोई अशांति न हो, इसका पूरा ख्याल रखें. यह इलाका कोलकाता पुलिस और बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय की सीमा पर है, जो पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसलिए यहां कानून-व्यवस्था बहाल रखने के लिए सही तालमेल की जरूरत है. हम सभी को मिल कर यह देखना होगा कि कोई बाधा, कोई अशांति न हो, ताकि वे (उद्यमी) शांति से काम कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है