ऑनलाइन निवेश में मुनाफा का झांसा देकर 11 लाख की ठगी
कोलकाता पुलिस ने ओडिशा से शातिर साइबर ठग को दबोचा
कोलकाता पुलिस ने ओडिशा से शातिर साइबर ठग को दबोचा कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर एक शख्स से 11 लाख रुपये ठग लिये गये. घटना पर्णश्री थानाक्षेत्र इलाके की है. स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम आशीर्वाद दास उर्फ मुन्ना है. पुलिस ने उसे ओडिशा के नंदन कानन से पकड़ा है. क्या है मामला: पुलिस के अनुसार इसी वर्ष मार्च महीने में गोराचंद मुखर्जी ने अपने साथ हुई 11 लाख रुपये की ठगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. पीड़ित ने बताया कि शातिर ठगों ने पहले उसे एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा. ग्रुप में जोड़ने के बाद उसे शेयर मार्केट में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच दिया गया. आरोप है कि जालसाजों के लुभावने ऑफर में आकर पीड़ित ने इस गिरोह द्वारा बताये गये बैंक अकाउंट में निवेश के लिए करीब 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. आरोप है कि निवेश करने के कई दिन बाद जब पीड़ित को रुपये नहीं लौटाये गये, तो उसे ठगी का पता चला. इसके बाद उसने पर्णश्री थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम में से सात लाख रुपये ओडिशा के आशीर्वाद दास के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं. इस सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस मामले में शामिल अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है