गैंप रेप पीड़िता को पुलिस अधिकारी ने थमाया सादा कागज, कहा दुष्कर्म नहीं, मारपीट और तोड़फोड़ की बात लिखो
कल्याणी. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक वृद्धा जब फरियाद लेकर थाना पहुंची तो ड्यूटी ऑफिसर ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को एक कागज थमाते हुए निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायत में दुष्कर्म का जिक्र न करे, सिर्फ मारपीट और घर में तोड़फोड़ का उल्लेख करे. यह […]
कल्याणी. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक वृद्धा जब फरियाद लेकर थाना पहुंची तो ड्यूटी ऑफिसर ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को एक कागज थमाते हुए निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायत में दुष्कर्म का जिक्र न करे, सिर्फ मारपीट और घर में तोड़फोड़ का उल्लेख करे. यह घटना नदिया जिले के कृष्णनगर इलाके की है.
पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई. अस्पताल से पीड़िता कोतवाली थाना पहुंची. आरोप है कि ड्यूटी ऑफिसर ने दुष्कर्म की घटना दर्ज करने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों को जब यह बात पता चली तो वे थाना पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक शीशराम झांझरिया को मिली तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया. एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा फरार है.