छह यौनकर्मी, दो ग्राहक, फ्लैट की महिला मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात महिला समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों में छह यौनकर्मी, एक महिला मैनेजर, दो ग्राहक व दो दलाल शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक […]
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात महिला समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों में छह यौनकर्मी, एक महिला मैनेजर, दो ग्राहक व दो दलाल शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालबाजार के वूमेन ग्रिवांस सेल की टीम को खबर मिली थी कि गरियाहाट इलाके के रासबिहारी एवेन्यू में स्थित एक अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में एक किराये के फ्लैट में काफी दिन से देह व्यापार चलाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद गरियाहाट थाने की पुलिस को साथ लेकर वूमेन ग्रिवांस सेल की टीम ने उस फ्लैट में छापेमारी की.
इस दौरान फ्लैट से रंगेहाथों कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गयी यौनकर्मियों की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच है. जिस फ्लैट में यह धंधा चलाया जा रहा था, उसके मालिक की पुलिस तलाश कर रही है. रेड के दौरान फ्लैट से काफी आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़ी गयीं यौनकर्मियां अन्य जगहों में भी देह व्यापार के लिए जाती थीं. उनसे पूछताछ कर और कहां-कहां देह व्यापार चलाया जा रहा है, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है.