विभिन्न विभागों में 1220 नये पदों का सृजन

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत 1220 नये पदों का सृजन किया है और इन पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी.... उन्होंने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इन 1220 नये पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 12:45 PM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत 1220 नये पदों का सृजन किया है और इन पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इन 1220 नये पदों के सृजन की योजना को मंजूरी दी गयी. इन 1220 नये पदों में गृह व पर्वतीय मामले के विभाग में 460 लोगों की नियुक्तियां की जायेंगी. जबकि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में 82, वित्त विभाग में 42 व ठेका के माध्यम से विभिन्न विभागों में 73 पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी.

स्वास्थ्य परिसेवाओं के विकास के लिए बनाये गये नये पद : मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य परिसेवाओं का विकास करने के लिए कई नये पदों का सृजन किया. बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर स्थित अस्पताल में बेडों की संख्या को 60 से बढ़ा कर 80 किया जायेगा और इसके लिए 15 नये पदों का सृजन किया गया है. इसके साथ-साथ बर्दमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व सागर दत्त हॉस्पिटल में टेरिटोरियल केयर सेंटर की स्थापना की जायेगी और इन दोनों अस्पतालों में कुल मिला कर 35 नये पदों का सृजन किया गया है. सभी पद तकनीकी सेवा से संबंधित हैं. इसके साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा बगखाली स्थित चिकित्सा केंद्र में चार बेडों की सुविधावाली क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जायेगी और इसके लिए 20 पदों का सृजन किया गया है.