नक्सली घटना के बाद विलंब से गंतव्य स्थल पहुंचीं कई ट्रेनें

कोलकाता. मंगलवार देर रात पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर-किऊल रेल खंड पर स्थित मसूदन स्टेशन पर नक्सलियों द्वारा पैनल केबिन फूंक देने, स्टेशन मास्टर और पोर्टर के अपहरण की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आसनसोल-झाझा और भालपुर-किऊल रेल खंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था. घटना की गंभीरता को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 10:51 AM

कोलकाता. मंगलवार देर रात पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर-किऊल रेल खंड पर स्थित मसूदन स्टेशन पर नक्सलियों द्वारा पैनल केबिन फूंक देने, स्टेशन मास्टर और पोर्टर के अपहरण की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आसनसोल-झाझा और भालपुर-किऊल रेल खंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था.


घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने भागलपुर-किऊल रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया. इस दौरान उक्त मार्ग से होकर गुजनेवाली 11 मेल, एक्सप्रेस व एक पैसेंजर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. हालांकि नक्सलियों द्वारा शाम मसूदन स्टेशन के अपहृत उप स्टेशन मॉस्टर व पोर्टर को छोड़ दिये जाने के बाद रेलवे परिचालन सामान्य हो गया.

नक्सलियों द्वारा दोनों रेल कर्मियों को छोड़े जाने के बाद भागलपुर-किऊल सेक्शन में शाम 6.57 बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया. घटना की पुष्टी करते हुए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि मसूदन स्टेशन के उप स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और पोर्टर नरेंद्र मंडल को नक्सलियों ने छोड़ दिया.
प्रभावित ट्रेनें
12378 डाउन पदात्रिक एक्सप्रेस, 12510 डाउन गुवाहाटी-बंगलुरु कैंट एक्सप्रेस, 13134 डाउन वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस, 13012 डाउन मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13187 अप सियालदह-रामपुरहाट एक्सप्रेस, 12504 डाउन कमाख्या-बंगलुरु कैंट हमसफर एक्सप्रेस, 13162 डाउन तेभागा एक्सप्रेस,13028 डाउन कविगुरु एक्सप्रेस, 12373 अप सियालदह-रामपुरहॉट इंटर सिटी, 13053 अप हावड़ा-सुरी एक्सप्रेस और 53048 डाउन विश्वभारतीय फॉस्ट पैसेंजर एक्सप्रेस.

Next Article

Exit mobile version