14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबंग विधानसभा उपचुनाव 2017 : तृणमूल पर भाजपा के पोलिंग एजेंट से मारपीट, बूथ में जाने से रोकने का आरोप, दो घंटे में 15 फीसदी वोटिंग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सबंग विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोलिंग एजेंट को बूथ में न घुसने देने का आरोप लगा है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने मारपीट के आरोपों से […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सबंग विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोलिंग एजेंट को बूथ में न घुसने देने का आरोप लगा है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने मारपीट के आरोपों से इन्कार किया है. पूर्व कांग्रेसी और अब तृणमूल नेता मानस भुइयां ने कहा है कि भाजपा के लोग कहां हैं कि वे पोलिंग एजेंट बनायेंगे. इस बीच, चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया है कि सबंग उपचुनाव में पहले दो घंटे में करीब 15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें : सभी महानगरों से ज्यादा जहरीली हुई कोलकाता की हवा, दिल्ली से भी हाल बुरा

गुरुवार को सुबह शुरू हुई वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर लोगों का उत्साह नहीं दिखा. सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर मतदान केंद्रों के बाहर लाठीधारी पुलिसकर्मी तैनात हैं. बांग्ला न्यूज चैनल्स और वेब पोर्टल्स के मुताबिक, केंद्रीय बलों को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में नहीं लगाया गया है. रिपोर्टों में कहा गया है कि तेतुरिया में भाजपा के एजेंट के साथ मारपीट की गयी. लेकिन, तृणमूल नेता मानस भुइयां ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भाजपा के पास लोग कहां हैं, जो बूथ पर एजेंट बनेंगे.’

तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस,वामदल और भाजपा के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उपचुनाव में कुल 2,45,259 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. एक ओर ममता बनर्जी की ताकतपरचुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस है, तो दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये मुकुल रॉय की रणनीति के सहारे चुनाव लड़ रही केंद्र की सत्ताधारी पार्टी.

इसे भी पढ़ें : भाजपा से 2019 में लोहा लेने के लिए युवा नेता ममता के पास पहुंच रहे : तृणमूल

पूर्व कांग्रेस नेता मानस भुइयां की पत्नी गीता रानी भुइयां सबंग से चुनावमैदान में हैं.भुइयांके पाला बदलनेऔर ममता बनर्जी के साथ आ जाने की वजह से यहां चुनाव की जरूरत पड़ी. भाजपा ने इस बार अंतरा भट्टाचार्य को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने स्थानीय नेता चिरंजीब भौमिक को मैदान में उतारा है. माकपाकी रीता मंडल वाम मोर्चा की उम्मीदवार हैं. चुनाव परिणाम 24 दिसंबर को आयेंगे.

ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों में मानस भुइयां सबंग सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे. तब कांग्रेस का वाम फ्रंट के साथ गठबंधन था. मानस भुइयां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के निर्मल घोष को 49,167 मतों के अंतर से हराया था. मानस को 1,26,981 वोट मिले थे, जबकि निर्मल को 77,820 वोट मिले थे. भाजपा प्रत्याशी काशीनाथ बसु को तब महज 5,670 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें