पश्चिम बंगाल : सबंग सीट में विधानसभा उपचुनाव, दोपहर तीन बजे तक 65% मतदान

!!अजय विद्यार्थी!! कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सबंग विधानसभा का चुनाव परिणाम तृणमूल कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम, मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने और इस विधानसभा के पूर्व विधायक मानस भुइयां के कांग्रेस में शामिल होनेके बाद पहला विधानसभा उपचुनाव है. इस चुनाव से तृणमूल कांग्रेस,मानस भुइयां और मुकुल राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 4:37 PM

!!अजय विद्यार्थी!!

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सबंग विधानसभा का चुनाव परिणाम तृणमूल कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम, मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने और इस विधानसभा के पूर्व विधायक मानस भुइयां के कांग्रेस में शामिल होनेके बाद पहला विधानसभा उपचुनाव है. इस चुनाव से तृणमूल कांग्रेस,मानस भुइयां और मुकुल राय तीनों साख लगी हुई है. 24 दिसंबर को मतगणना होगी. गुरुवार को सुबह वोटिंग शुरू हुई. छिटपुट अशांति के बीच मतदान लगभग शांतिपूर्ण चल रहा है. अपराह्न तीन बजे तक लगभग 65 फीसदी मतदान हो चुका है. यह सीट परांपरिक रूप से कांग्रेस की रही है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व इस सीट से निर्वतमान विधायक डॉ मानस रंजन भुइयां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.
तृणमूल पारंपरिक रूप से कांग्रेस के गढ़ सबंग में मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही है. उसने कांग्रेस के पूर्व नेता मानस भुइयां की पत्नी गीता रानी भुइयां को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने अंतरा भट्टाचार्य और कांग्रेस ने स्थानीय नेता चिरनजीव भौमिक को उम्मीदवार बनाया है. माकपा की रीता मंडल वाम मोर्चा को उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस को 36 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि भाजपा को 2016 विधानसभा चुनाव में सबंग में केवल 2.6 प्रतिशत मत मिले थे. अब ऐसी स्थिति में दोनों ही पार्टियों के लिए यह अग्निपरीक्षा ही होगी. वैसे भुइयां इस विधानसभा से लंबे समय से विधायक रहे हैं तथा सबंग के साथ उनकी पहचान भी जुड़ी है. उनकी पत्नी तृणमूल की उम्मीदवार है, उनकी भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Next Article

Exit mobile version